रहस्यमय तरीके से छात्र की मौत होने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला कमान और कई थानों का फोर्स
कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र के राजीव बिहार में 30 मई की सुबह 7 वर्षीय विराट सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी ग्राम भूखनाही थाना नरवल कानपुर नगर की एल वी एम इंटर कॉलेज की चारदीवारी के अंदर अर्धनिर्मित बिल्डिंग के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना पर नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और SP साउथ रवीना त्यागी घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर मृतक की बॉडी को सील करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर पुलिस टीम के साथ SP साउथ ने घटनास्थल व विद्यालय परिसर एवं छात्र हॉस्टल रूम का निरीक्षण किया और कॉलेज के प्रबंधक अवधेश सिंह यादव द्वारा मृतक के परिवार को सूचना देने को कहा अवधेश यादव ने मृतक विराट के परिवार को विराट को कालरा होने की सूचना देकर और कॉलेज में आने को कहा जिस पर मृतक के चाचा विनीत सिंह कुछ ही देरी में कॉलेज पहुंच गए और जब मौके पर पहुंच कर अपने भतीजे को मृत पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए और फिर उन्होंने सभी रिश्तेदारों एवं अपने पिता को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा
की मैं इंडियन आर्मी में तैनात हूँ और इन दिनों छुट्टी पर आपने घर आया था और ये बताया कि 2 वर्ष पूर्व भतीजे विराट को एल बी एम इंटर कॉलेज में भर्ती कराया और यही हॉस्टल में रहकर यू के जी में पढ़ रहा था जिसकी आज सुबह कॉलेज के प्रबंधक ने फोन पर विराट को कालरा होने की व हालत गंभीर होने की सूचना दी और जब मैं मौके पर पहुंचा तो मुझे मेरा भतीजा नहीं मिला उसकी लाश निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर मिली जिसके मुख से खून निकल रहा था और गर्दन में चोट के निशान थे और मेरे पहुंचने के कुछ समय वाद पुलिस नें जल्दी से लाश को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया विनीत ने विद्यालय प्रबंधक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए यह भी बताया की भतीजे की मां का 6 वर्ष पहले मर्डर हो गया था जिस के आरोप में मृतक का पिता जेल में है,और विराट की बड़ी बहन ईशा जो 11 वर्ष की है और घटना की जानकारी होते ही परिवारजनों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसमें विराट के बाबा व बुआ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे परिवार व मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों और क्षेत्र में मातम सा छा गया
मृतक के बाबा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया
मुझे विराट को कालरा होने की सूचना कॉलेज के प्रबंधक ने दी और जब मैं वहां पहुंचा तो बताया कि वह छत से गिर गया है, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई है,और जब मैंने कहा कि मेरे नाती को दिखाओ तो मौके पर मौजूद पुलिस ने कहा कि अभी साहब आ रहे हैं,तब देख लेना और बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मुझे मेरे नाती को नहीं देखने दिया
कॉलेज के प्रबंधक अवधेश सिंह यादव ने मीडिया को बताया
कि कॉलेज में शाम की व्यवस्था में प्रिंसिपल और टीचर एवं खाना बनाने वाली महिला कर्मचारी रहते हैं,जो बच्चों की देखरेख करते हैं,और जो घटना हुई है, इसके लिए विद्यालय जिम्मेदार हैं, लेकिन घटना की वजह की कोई जानकारी मुझे प्राप्त नहीं हुई है।
मृतक की बुआ ने मौके पर मौजूद आला अधिकारियों से पूछा कि साहब जब हॉस्टल रूम है,तो विराट अकेले कैसे निर्माणाधीन अंधेरी बिल्डिंग की छत पर सोने गया और कैसे वह बिल्डिंग के अंदर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
हॉस्टल के छात्रों ने पूछताछ करने में बताया कि 29 मई की शाम 7 बजे के लगभग विराट खाना खाने के बाद हॉस्टल में नहीं दिखाई दिया।
छात्र की मौत संदेश जनक है निम्न संदिग्ध परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
1- जब विद्यालय के हॉस्टल रूम है, तो उसकी छत व रूम में ना सोने की वजाय सुनसान व अंधेरी
जगह पर विराट क्यो गया और किसी नें इसपर ध्यान क्यो नही दिया
2- जब कॉलेज में प्रिंसिपल और हॉस्टल कर्मचारियों की निगरानी रहती है,तो कैसे मासूम बच्चा सुनसान बिल्डिंग में अकेले सोने चला गया
3- निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत के ऊपर बिछी हुई कथरी भी संदेहजनक थी क्योंकि 30 मई कि बीती रात तेज हवा के चलने के बाद भी ऐसी हालत में बिछी थी किसी ने कुछ ही देर पहले कथरी को बिछाया हो।
4– जब कॉलेज प्रबंध हॉस्टल का पूरा खर्च छात्रों के अभिभावकों से चार्ज करता है, तो हॉस्टल में लाइट व्यवस्था क्यों नहीं दुरस्त रहती जिसकी वजह से मासूम नन्हे छात्रों को लाइट ना होने की वजह से छत पर सोने को मजबूर होना पड़ता है।
मौके पर पहुंचे आईजी कानपुर SSPऔर SP साउथ व क्षेत्रीय थाना प्रभारी और कई थानों का पुलिस फोर्स
घटनास्थल पर मौजूद आलाकमान अधिकारियों ने मीडिया को बताया
छात्र की मौत की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया जा रहा है,जिसमें फॉरेंसिक टीम नें फिंगरप्रिंट ले लिए और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना की सही पुष्टि के पश्चात जल्द ही इसका खुलासा करके कॉलेज प्रबंध समिति एवं घटना में दोषी पाए जाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई जल्द की जाएगी
रीपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम