एयर रिसीवर टैंक से हो रही शराब की तस्करी में दो शातिर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कुलगांव मोड़ के पास पकड़ी गई अवैध शराब।
कानपुर। थाना महाराजपुर कई राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एयर रिसीवर टैंक के अंदर से हरियाणा मिश्रित अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो शातिर अपराधियों को एसटीएफ तथा आबकारी विभाग की मदद से महाराजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली जिसमें यह बताया गया कि कानपुर से झारखंड की तरफ एक पिक अप जिसमें एयर टैंक के अंदर हरियाणा मिश्रित अवैध अंग्रेजी शराब लाद कर ले जाई जा रही है।सूचना पर तत्काल एसटीएफ, आबकारी विभाग तथा महाराजपुर पुलिस ने कुलगांव मोड़ के पास चेकिंग चलाई।चेकिंग के दौरान एक पिक अप जिसका नंबर up 15 ct 00 31 को रुकवा कर जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे एयर टैंक के अंदर से अवैध शराब की लगभग 102 पेटियां बरामद हुई।और मौके से दो शातिर अपराधी फिरोज पुत्र अब्दुल रहीम उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद एटा तथा दूसरा अपराधी सत्यवान पुत्र रामानन्द उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खनक थाना तोशान जिला भिवानी हरियाणा का है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के लिए एयर टैंक की फर्जी बिल्टी बनाकर पिकअप में अवैध शराब लादकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्य में सप्लाई करने के अभ्यस्त हैं।दोनों अपराधियों को कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ टीम के उप निरीक्षक घनश्याम यादव, हेड कांस्टेबल प्रताप नारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, आबकारी विभाग की आबकारी निरीक्षक बेबी चांद खान, हेड कांस्टेबल मनोज पांडे, कॉन्स्टेबल शशांक तो वही महाराजपुर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षक राकेश बहादुर सिंह, रामराज रावत, आसिफ आदि रहे।
(सब एडीटर : अरुण कुमार)