एक ही छत के नीचे मिलेगी मेडिकल सुविधाएं
कानपुर : एक ही छत के नीचे मरीजों को मेडिकल की तमाम सुविधाएं मिलेंगी, डॉक्टर से लेकर फार्मेसी व पैथोलॉजी मैं होने वाली जांचों के लिए मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। रविवार को कराची खाना स्थित आशीर्वाद डेंटल पॉलीक्लिनिक फार्मेसी का शुभारंभ एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया, विधि विधान से क्लीनिक की पूजा अर्चना हुई इसके बाद डॉ हिना अग्रवाल एमडी ने डेंटल मरीज देखकर पॉलीक्लिनिक की शुरुआत की डॉ हिना अग्रवाल डेंटल सर्जन एमडी ने बताया कि माता पिता के आशीर्वाद से मैं डॉक्टर बनी हूं, हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले दूर दराज के मरीजों की बीमारियों को दूर करके उन्हें स्वस्थ कर सकूं इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे डेंटल सर्जन एमडी मेडिसिन स्त्री रोग विशेषज्ञ फार्मेसी व पैथोलॉजी की सुविधा आसपास व दूरदराज से आने वाले मरीजों को दी जाएगी ताकि आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, साथ ही महीने में एक दिन फ्री कैंप की व्यवस्था की जाएगी फिलहाल डॉक्टर फीस ₹300 रखी गई है कार्यक्रम के दौरान एमडी डॉ वीके मल्होत्रा, डॉ. सचिन मिश्रा, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. कीर्ति जलोटा के साथ एमएलसी सलिल विश्नोई, पार्षद विकास जयसवाल, आयुष अग्रवाल, श्रेयांश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, शिवम जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)