कबरई/महोबा :: आज दिनांक 10/09/2019 सुबह करीब 7 बजे कबरई थानांतर्गत शुभाष नगर में घरेलू गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग
पीड़ित रामसेवक (37 वर्ष) पुत्र विष्णु रैकवार का हाथ गैस सिलेंडर में आग लगने से जला
पीड़ित के बताए अनुसार कल ही उसने नया सिलेंडर लगाया था और आज सुबह जब खाना बनाने के लिए गैस ऑन की तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली
मोहल्ले के ही सतीश गुप्ता ने बहुत ही सूझबुझ से आग बुझाई व गैस सिलेंडर फटने से बचाया
सिलेंडर की आग बुझाते समय ही रामसेवक का हाथ भी आया आग की चपेट में
100 डायल और कबरई पुलिस पहुँची मौके पर
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि नए सिलेंडर में किसकी लापरवाही से लगी आग
क्या गैस एजेंसी बिना जाँच किये ही दे देती है लीकेज सिलेंडर अपने उपभोक्ताओं को, अगर ऐसा है तो क्या प्रशासन करेगा ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्यवाही या यूँही देते रहेंगे हादसों को दावत ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100