एक तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया पिन्टू सेंगर हत्या काण्ड का 25 हजार का इनामिया
चकेरी पुलिस टीम ने कई गम्भीर धाराओं फरार चल रहे अपराधी मो.फैसल को किया गिरफ्तार
कानपुर : थाना चकेरी 23 जुलाई
SSP कानपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान एस पी पूर्वी सीओ कैण्ट के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी चकेरी ने हमराहियों के साथ 20 जून 2020 को थाना क्षेत्र चकेरी मे हुई नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की हत्या में शामिल अभियुक्त मो0 फैसल पुत्र रिजवान उर्फ चिग्गु 25 हजार का इनामी निवासी रेलबाजार को आज 11:30 बजे तिरंगा अगरबत्ती फैक्ट्री के पास से एक तमंचा 315 बोर 2 जिन्दा कारतूस तीन कारतूस के खोखा सहित गिरप्तार कर लिया जो कि मु0अ0सं0 524/20 धारा-147,148,149,302,
34,120बी IPC व 7 CLA Act में वांछित था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता थाना रेलबाजार
चौकी प्रभारी रमेश चंद्र रामादेवी थाना चकेरी
हेड का0 कमलेश सिंह का0 पुष्पेंद्र सिंह का0 शिवराम आदि ।
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम