ऊहापोह के बीच संपन्न हुआ कानपुर दी लायर्स एसोसिएशन 2019 का चुनाव
ऊहापोह के बीच संपन्न हुआ कानपुर दी लायर्स एसोसिएशन 2019 का चुनाव
छावनी जैसे माहौल के बीच वकीलों ने की वोटिंग
फर्जी वोटिंग की सूचना से चंद रोज पहले रद्द किया गया था मतदान
कानपुर नगर: कचहरी 16 मार्च 2019
भारी पुलिस बल के बीच कानपुर दी लायर्स एसोसिएशन का मतदान 16 मार्च को पंडित राम अवतार हाल में संपन्न हुआ।
गौरतलब है,कि चंद रोज पहले फर्जी वोटिंग के आरोप के चलते मतदान को रोककर चुनाव निरस्त कर दिया गया था लेकिन 16 मार्च को भारी पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 4936 मतदाताओं ने मतदान किया जिसके लिए अध्यक्ष एवं महामंत्री पद की अकाउंटिंग आज समाप्त हुई।
और श्री दिनेश कुमार शुक्ला 1061 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे और 815 मत पाकर श्री वीर बहादुर बने महामंत्री संभावना है,कि कल अन्य पदों के निर्वाचित सदस्यों की सूची भी जारी होगी।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम