खबर
उरई में दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक में डकैती बदमाश फरार
रई सेंट्रल बैंक में शुक्रवार सुबह डकैती की सूचना पर पहुंची पुलिस
उरई सेंट्रल बैंक में शुक्रवार सुबह डकैती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल।
जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथगोला फेंककर डकैती की घटना को अंजाम दिया। धमाका होते ही बैंक में अंधेरा छा गया अौर गोलों की अावाज से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाश बैंक से कितनी रकम लेकर भाग गए यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका।
उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कॉलेज के पास सेंट्रल बैंक की शाखा है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया। ग्राहकों की मानें तो इसी दौरान अचानक बैंक में धमाका हुआ अौर धुंध छा गई। इससे पहले कोई कुछ समझता बदमाश बैंक में घुस अाए अौर सभी को गन प्लाइंट पर लेकर बोले कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा। यह सुनते ही लोग अपनी-अपनी जगह पर बैछ गए। सभी मुंह पर काला कपड़ा बांधे थे। बैंक के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत थाने की पुलिस को सूचान दी। पुलिस अौर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बैंक कर्मियों अौर ग्राहकों से पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बदमाश बैंक से कितनी रकम लेकर भागने में सफल हुए हैं।