उन्नाव- गंगा नदी में नहाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा कानपुर से गंगा नहाने गए 7 युवक गंगा नदी में डूबे 4 किशोरों की गंगा में डूबने से हुई मौत
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से 3 को बचाया चार शवों को गंगा से निकाला
कोतवाली गंगाघाट के पुराने पुल-रेलवे पुल के बीच की घटना कुछ महीने पहले डयोढ़ी घाट में भी हुई थी घटना
(क्राइम एडीटर) उमाकान्त मिश्रा
गंगा नदी में नहाने गए सात दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे किशोरों को डूबता देख गोताखोरों ने 3 युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। चार युवक गहरे पानी में चले गए। दोपहर बाद गोताखोरों ने दो के शव गंगा से बाहर निकले। वहीं दो अभी भी लापता हैं। वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।कानपुर श्यामनगर निवासी अर्सलान अंसारी (17) पुत्र अजीमुल्ला अपने साथी आकिद (16) पुत्र मोहम्मद अकील, आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ गंगा में नहाने गए थे। इस दौरान अर्सलान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अर्सलान को डूबता देख उसके साथी उसे बचाने के चक्कर में गहरे पानी में चले गये और वह भी डूबने लगे। एक साथ सात बच्चों को डूबता देख लोगों में हड़कंप मच गया।
तट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल गंगा में छलांग लगाई। वहीं, नाव लेकर गंगा में घूम रहे गोताखोर भी वहां पहुंच गये और किशोरों की खोजबीन करने लगे। सात बच्चों के डूबने की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशोरों के परिजनों को जानकारी दी। गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह सकुशल बाहर निकल लिया। वहीं अर्सलान, आकिद, अयास और रेहान को ढूंढने के लिये गोताखोरों ने काफी मशक्कत की।
शाम करीब पांच बजे गोताखोरों ने अर्सलान और आकिद का शव गंगा से बाहर निकाला। दोनों के शव देख उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम आयास और रेहान की बॉडी गोताखोरों नें ढूढ कर निकाल लिया। सभी के पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।