उद्घाटन कर योगी जी बनवाएं और विधायक जी उसको तुड़वाये बस यही काम बचा उत्तर प्रदेश सरकार के पास
पता नहीं काहे योगी जी बनवाइंन और पता नहीं काहे विधायक जी तुड़वाईन अब ई समझ में नहीं आवत ??? कोऊ समझाए का
कानपुर : बिठूर गुदर घाट कभी योगी जी ने उद्घाटन कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल और मां गंगा का मंदिर बनवाया था।आज योगी जी के मंत्रिमंडल के एक विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने योगी जी का ख्याल खूंटी पर टंगा और पता नहीं क्यों मां गंगा के मंदिर को तोड़वादिया अब उनके इस कृत्य के विरोध में मंदिर के संयोजक और अन्य पुरोहित घाट पर ही आमरण अनशन ठान कर बैठ गए है,नगर पंचायत भी जाहिर है, सरकार का ही साथ देगी इसलिए क्षेत्रवासी बेहद क्रोध में है, लोगों के कथना अनुसार उस जगह पर सरकार द्वारा कोई विकास का कार्य नहीं किया गया अपितु कोई एनजीओ जब वहां कार्य करवाता है,तो उसे तुड़वा दिया जाता है,समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की विधायक जी द्वारा मंदिर को गिराया गया है, जोकि किसी भी प्रकार से हिंदू धर्म की भावनाओं के प्रति अच्छा नहीं है, इसे लेकर बिठूर वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है,लोग विधायक जी के विरुद्ध आवाज उठाने लगे हैं।
सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया