उत्तर प्रदेश स्पेशल पुलिस टीम ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में रुपए लेकर नकल कराने वाले गिरोह को धर दबोचा
यूपी में गाजीपुर के सैदपुर पुर अंतर्गत बोर्ड परीक्षा केंद्र में यूपी एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही में 6 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश : गाजीपुर के सैदपुर अंतर्गत परीक्षा केंद्र में स्पेशल पुलिस स्टाफ टीम ने छापेमारी कर यूपी बोर्ड परीक्षा में अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे, व्यवस्थापक, प्रिंसिपल एवं टीचरों को गिरफ्तार कर लिया शिक्षकों द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में पेपर सॉल्व कराने के लिए 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से लिए जाने का मामला सामने आया है, जिस पर यूपी एसटीएफ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
( सब एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )