उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर – डीजीपी पद से हटाए गए मुकुल गोयल
(क्राइम एडीटर : उमाकान्त मिश्रा)
पुलिस महानिदेशक को शासकीय कार्यो की अवहेलना करने एवं विभागीय कार्यो में रुचि न लेने व अर्कमण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए DG नागरिक सुरक्षा के पर भेजा गया।
लखनऊ ADG एलओ प्रशांत कुमार को DGP का अतिरिक्त चार्ज दिया गया वो नए DGP की तैनाती तक अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे।
मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है और शामली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया और एमबीए भी।उन्हें 30 जून 2021को यूपी का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था।इससे पहले वह UP के कई जिलों के एसएसपी रह चुके थे।