उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के माथे का कलंक बना बलिया हत्याकांड
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों की श्रेणी में
पूरा गांव घटना का गवाह फिर भी होगी जांच की नौटंकी
UP बलिया: न्यूज़ एजेंसी इस घटना में भाजपा नेता को गुंडे का रूप दे रही हैं, कहीं ना कहीं सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं, यह सरासर अपराध है,और भाजपा नेता मुख्य आरोपी और उसके साथ आरोपी एसडीएम व सीओ हैं, इसमें कोई संदेह नहीं किसी भी न्यायाधीश के द्वारा यदि स्वतः संज्ञान लिया जाए और गांव वालों व वीडियो की गवाही ली जाए तो फास्ट ट्रैक कोर्ट से भी तेज फैसला किया जा सकता है,वह भी बिना किसी जांच के और बिना समय गवाएं योगी सरकार के पास सुनहरा मौका है, वह आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर स्वयं को कुशल शासक सिद्ध कर सकती है, लेकिन एसडीएम और सीओ जैसे अधिकारियों का ऐसी घटनाओं में सस्पेंड किया जाना और उनकी जांच करना हास्यास्पद है, जैसा कि बिकरु कांड में तत्कालीन एसएसपी पर आरोप लगने के बाद उसे सिर्फ दूसरे विभाग में शिफ्ट किया गया जबकि यह कोई सजा नहीं इन अपराधी अधिकारियों को सरकार द्वारा बचाए जाने का क्या परिणाम होगा यह तो भविष्य ही बताएगा कोई भी समझदार व्यक्ति यह कह सकता है,आगे आने वाला समय योगी सरकार और पुलिस के लिए शायद अच्छा ना रहे क्योंकि आए दिन पुलिस के नए नए कारनामे समाज के बीच में दिखाई दे रहे हैं, जिनसे भोली जनता के दिल को ठेस पहुंचती है,और जनता जनार्दन की ताकत माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से लेकर सरकार के सबसे अग्ना राजनीतिक पार्षद तक को बखूबी मालूम होती है।
https://youtu.be/wMXAo2Yfchs
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम