खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले घाटमपुर के त्रिषड़ा गांव के एक खेत में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले घाटमपुर के त्रिषड़ा गांव के एक खेत में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री।
5-10 हजार के बीच कीमत वाले हथियारों की उत्तर प्रदेश केकई जनपदों में करते थे सप्लाई।
कानपुर : आउटर थाना बिधनू ग्राम त्रिषड़ा कानपुर आउटर पुलिस ने घाटमपुर के त्रिषड़ा गांव के एक खेत में अवैध असलाहो की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। रिंद नदी के पास रूटीन चेकिंग के दौरान जगजीवन नामक एक व्यक्ति के पास पुलिस को एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला जगजीवन की निशानदेही पर गडरिया पुरवा के शिवचरण पाल के घर छापा डालने पर नदना निवासी पंकज यादव के साथ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व औजार के साथ गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर त्रिषड़ा गांव के खेत में बने एक कमरे में चल रही पूरी असलाहा फैक्ट्री का पर्दाफाश कानपुर आउटर पुलिस एवं स्वाट टीम पुलिस द्वारा किया गया पुलिस को अभी भी इस पूरे प्रकरण में पूरे नेटवर्क को कैप्चर करने की तलाश है।
https://youtu.be/J5HxrzEpuhI
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)