उत्तर प्रदेश लखनऊ – से बड़ी खबर
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से क्षेत्र में दहसत का माहौल।
बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां।
इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर टेढ़ी पुलिया के बीच बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां मची अफरा तफरी।
अभिषेक और नदीम पर बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर चलाई गोलियां।
मड़ियांव में हुई पहली फायरिंग दूसरी हुई इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा फिर की टेढ़ी पुलिया चौराहा पर।
दिन दहाड़े सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्रीय लोगों के दिल कांप उठे।
गुडंबा इलाके से लगभग पांच बाइक सवार बदमाश दहसत फैलाकर हुए फरार।
पुलिस द्वारा कार सवार युवकों से की गई पूछताछ में पुरानी रंजिश का सामने आया मामला।
( क्राइम एडीटर :- उमाकान्त मिश्रा )