मंत्री डॉक्टर भी आए चपेट में
61 नए केस समेत कुल 1751 कोरोना पॉजिटिव केवल कानपुर में
उत्तर प्रदेश:- योगी सरकार के कड़े lock-down के बावजूद कोरोना की गति कम नहीं हो रही रोज नए केसों की बढ़ती दर से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं, कहां चूक हुई यह समझ में नहीं आ रहा अगर ऐसा चलता रहा तो उत्तर प्रदेश को स्पेन और इटली बनने से कोई नहीं रोक सकता स्थिति बदतर होती जा रही है, इसको देखते हुए योगी सरकार ने आनन-फानन में 55 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया आगे भी इसे बढ़ाने की चर्चा सुनने में आ रही है,खबर लिखे जाने तक लॉकडाउन को प्रति सप्ताह में 2 दिन के लिए जरूरी किया गया है, दूसरी भाषा में कहें प्रत्येक सप्ताह में 55 घंटे का लॉकडाउन लंबे समय तक जारी रहेगा बाकी 5 दिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बा दस्तूर खुलती रहेंगी
कोरोना के कदम तेज चालों से चलते हुए आने वाले भविष्य के लिए किसी बड़े खतरे का संकेत भी हो सकते हैं,हालांकि प्रशासन सरकार और चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना को हराने में जुटा हुआ है, लेकिन प्रकृति ने कोरोना को अपने पैर पसारने की जैसे छूट दे रखी हो लाख उपाय करने के बावजूद उसकी चाल मनुष्य द्वारा नियंत्रित नहीं की जा सकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव
एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम