उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विशेष कार्यक्रम के तहत पहुंचे कानपुर।
45 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।
मनीष गुप्ता के पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन।
कानपुर नगर 30 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी डीएवी लॉ कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचे ।कानपुर के लिए अपना सरकारी पिटारा खोलते हुए उन्होंने लगभग 556 करोड़ की लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया ।परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा इन परियोजनाओं से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और उनका समग्र विकास भी हो सकेगा। उन्होंने अपने अभी तक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कानपुर एवं कानपुर की जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद भी मंच से प्रेषित किया। वर्तमान परिपेक्ष में मनीष गुप्ता हत्याकांड से गर्म सियासत को भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार की सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर ठंडा कर दिया।
जैसा कि सर्वविदित है उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं ,उस लिहाज से भी मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखा जा सकता है उनका कानपुर आना 556 करोड की सौगात देना और पीड़ित परिवार की सभी मांगों को लगभग मंजूर करना उनके चुनावी दौरे की एक रणनीत भी मानी जा सकती है।
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब लिंक को टच करें
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)