उत्तर प्रदेश पुलिस की अतिकर्मठता हजम नहीं हो रही जनता को
गोविंद नगर थाना प्रभारी की शर्मनाक करतूत आई सामने
उसमें भी कानपुर पुलिस सिरमौर है
छेड़खानी से परेशान बेटी के साथ थाने में भी हो रहा शोषण
कानपुर : थाना गोविंद नगर प्रभारी की एक शर्मनाक करतूत एक ट्वीट के हवाले से वायरल हो रही है,जिसमें एक युवती क्षेत्रीय गुंडों की छेड़खानी से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची थाने में साहब बहादुर उसकी शिकायत तो दरकिनार कर दी और उल्टा उसे नाच कर दिखाने को कहते हैं।
बकौल युवती उसे आधी रात तक थाने में बैठाए रखा जाता है, उसके बाद उसे नाचने को कहा जाता है, यह भी हो सकता है, कि उसके साथ और भी कुछ होता हो, जिसे वह कैमरे के सामने ना चाहे पा रही हो।
वाह रे योगीराज और वाह उत्तर प्रदेश पुलिस
एडीटर इन चीफ ;- सुशील निगम