उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर
सपा विधायक शहजिल इस्लाम के बरेली पेट्रोल पंप पर चला योगी जी का बुल्डोजर
मनको की धज्जियाँ उड़ा बिना नक्शा पास किये पेट्रोल पंप बनाने का आरोप,
लगभग एक सप्ताह पहले विधायक ने स्वागत समारोह में CM योगी पर दिया था विवादित बयान
अगर उनके मुंह से निकली आवाज तो हमारे बंदूकों से धुआं नहीं, निकलेंगी गोलियां
अब योगी जी के सभी बुल्डोजर हो गए तैयार भूमाफियाओं, अवैध निर्माण व अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो की खैर नही ।
( सब एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )