उत्तर प्रदेश कानपुर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी
1513 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी 6 की हुई मौत
4 सही हुए मरीजों को किया गया डिस्चार्ज 300 को किया गया पूर्ण आइसोलेशन
कानपुर : कोविड-19 करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है, जरा सोचिए कौन सी लापरवाही हो रही है, जो आए दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसके लिए क्या प्रशासन के ऊपर ही सारी जिम्मेदारियों का ठीकरा फोड़ा जा सकता है,आम जनता की कोई जिम्मेदारी नहीं है,जब 2020 में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारे तो शासन और प्रशासन ने बहुत सारे इंतजाम किए और कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन कराया। और पूरे देश में शासन व प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाया। लेकिन छह महीनों बाद जैसे ही लाक डाउन को हटाया गया जनता ने सारे नियम कानून ताक पर रख लापरवाही करनी शुरू कर दी, और मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग सब भूल गए। जिसके कारण कोरोना ने दुबारा बृहद रूप धारण कर चारों ओर हाहाकार मचा दिया। और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2 से 3 गुनी संख्या में संक्रमित मरीज निकलने लगे।
अगर अभी भी नहीं सचेत हुए तो बहुत भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है,
जैसे कुछ कोचिंग मंडियों में सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन दिखाई दिया और जब उन्हें सरकार की गाइडलाइन और नियमों का पालन करने के लिए कहा गया तो सभी संचालक एकत्रित होकर उल्टे सवाल खड़े करनें लगे
सरकार जब विद्यालय व कोचिंग सेंटर बंद कर रही है, तो शराब के ठेकों को क्यों खुलवा रखा हैं।
बड़ी-बड़ी बाजारों में भारी भीड़ में महिलाएं, पुरुष व बच्चे सामान खरीदने जाते हैं,तो क्या वहां पर कोरोनावायरस का खतरा नहीं है।
क्या हमारे कोचिंग पढ़ाने में ही संक्रमण का खतरा नजर आता है।
पिछले लॉकडाउन में हम टीचर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए और कुछ महीनों बाद फिर वही समस्या सामने दिखाई दे रही है,
क्या फांसी लगाकर आत्महत्या कर ले
कुछ तो बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं,तो क्या इनका कैरियर खराब होने दें
लेकिन वाकई अधिकतर कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन भी इन सब लापरवाहियों हो की वजह बना हुआ है, रोज शाम होते ही शराब की दुकानों में आसपास चौराहों पर नशेबाजो का जमावड़ा लगा रहता है,और खुलेआम सावर्जनिक स्थानों पर भी शराब पीते नजर आते हैं, कई बार जब मीडिया कर्मियों द्वारा इस तरह के दृश्य दिखाए जाते हैं, तो पुलिस प्रशासन मामूली सी कार्यवाही कर खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।और सबसे बड़ी बात यह हैं, कि अब पुलिस प्रसासन व स्वास्थ्य विभाग भी ढीला पड़ गया हैं।
आखिर कैसे समझेंगे यह आम लोग ?
कैसे पुलिस प्रशासन करा सकेगा नियमों का पालन ?
Times7news : आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों से अपील करता है,कि हम स्वयं में जिम्मेदार बने और अपनी जिम्मेदारियों का खुद निर्वाहन करें जिससे हम, हमारा परिवार और हमारा देश व प्रदेश भयावाह दैवी आपदाओं से निपटने के लिए सशक्त बन सके और हम कोविड-19 कोरोना संक्रमण से युद्ध कर विजयी हो सके
जय हिन्द जय भारत
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)