उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग में नजर आया अधिकारियों का खेल,
सरकारी अमले पर नहीं दिखाई दे रहा उत्तर प्रदेश सरकार का नियंत्रण।
कोई भी विभाग हो,कर रहे जमकर मनमानी
उत्तर प्रदेश : कानपुर देहात खंड के जिला उद्यान विभाग के जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा का एक खेल करणी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष कु0 ब्रजराज सिंह के प्रयासों से सामने आया है, अधिकारी महोदय की मेहरबानी से एक ही व्यक्ति जिसका नाम अजीत कुमार है, दो अलग-अलग सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी कर रहा है। जिसमें से एक उद्यान विभाग है जहां अजीत कुमार उद्यान विभाग सहायक के पद पर कार्यरत दिखाया जा रहा है। कई महीनों से उसकी सैलरी भी उठाई जा रही है। यहां पर जो सबसे ज्यादा आश्चर्य जनक बात है, वह यह है कि अजीत कुमार को खुद पता नहीं है कि वह उद्यान विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत है और सैलरी उठा रहा है ।भ्रष्टाचार सरकारी अमले के खून में बस चुका है।
सरकार की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी अमले के अधिकारी सरकार को ही चूना लगा रहे हैं। अब चाहे वह राशन विभाग हो, उद्यान विभाग हो ,चाहे नगर निगम व विकास प्राधिकरण। लगभग सभी विभागों के सरकारी अमले के कर्मचारी और अधिकारी इस समय पुरजोर लूट घसोट में जुटे हैं कोई सरकार को चूना लगा रहा है और कोई आम जनता को। अब देखना यह है कि सरकार इस खबर के माध्यम से इस प्रकार के घोटालों को उजागर कर पाएगी या नहीं ।दोषी अधिकारियों को समुचित दंड दे पाएगी या नहीं।
(Editor in chief : Sushil nigam)