उत्तर प्रदेश इटावा से बड़ी सनसनीखेज खबर
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत मासूम बच्चे का कटा सर मिलने से मचा हड़कंप
बकेवर थाना पुलिस को दी गई सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें कटे हुए सर को कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस
डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे का कटा हुआ सर मिला बाकी का धढ़ था गायब पुलिस गहनता से जांच में जुटी
क्षेत्रीय मौजूद लोग नही कर सके मृत मासूम की पहचान
एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा दी गई घटना की जानकारी
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )