इलाहाबाद कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप नें ली साइकिल सवार अधेड़ की जान
तिरपाल फैक्ट्री कर्मचारी देशराज की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
कानपुर : थाना महाराजपुर क्षेत्र ग्राम खरौटी निवासी देशराज 50 पुत्र धनीराम 18 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे साईकिल से रूमा तिरपाल फैक्ट्री जा रहा था की तभी हरी लॉन के समीप हाईवे पर अचानक तेज रफ्तार पिकअप U.P. 78 GN 2875 नें जोरदार टक्कर मार दी और देशराज की घटना स्थल पर ही सांसे थम गई रास्ते से गुजरने वाले हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और राहगीरों नें पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक महाराजपुर थाना प्रभारी योगेश सिंह व एस आई सुधाकर पाण्डेय नें मृतक देशराज के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
लोगों के अनुसार देशराज की चार बेटियां और एक बेटा हैं,
जब से लॉक डाउन में ढील मिली तब से हर दिन कही न कही बड़ी मार्ग दुर्घटनाएं होती नजर आ रही हैं कुछ तो आम जनता की लापरवाहियों की बजह से कुछ शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने की वजह से कुछ आजकल के नवयुवकों द्वारा तेज रफ्तार बाईक स्टंट करने की वजह से और कुछ पुलिस प्रशासन की लापरवाही की बजह वैसे तो अब इंसान की जिंदगी कीड़े मकौड़े की तरह दिखाई देती हैं।वाहन चलाते समय ट्रैफिक के सारे नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं,और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बने देखते रहते फसते तो केवल सीधे साधे मासूम लोग।
(रिपोर्टर प्रीती /स्वेता सिंह)