गुंडा एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आरोपी है इमरान सिद्दीकी
थाना महाराजपुर में चार और थाना नौबस्ता में 8 मुकदमों में आरोपी है इमरान टैंकर
इतना सब होने के बावजूद पुलिस की गोद में पल बढ़ रहा है अपराधी पुलिस के इरादे संदिग्ध
थाना नौबस्ता मछरिया निवासी इमरान टैंकर को सपा के तो दिग्गज कैदी नेताओं का प्राप्त है वरदहस्त
थाना नौबस्ता की पीस कमेटी में आखिर कैसे और क्यों एक अपराधी की बनी जगह
हद तो तब हो गई जब पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के मछरिया में फ्लैग मार्च की अगवाई करता नजर आया हिस्ट्रीशीटर
कानपुर पुलिस के अधिकारियों के साथ याराने की कई तस्वीरें पूर्व में हो चुकी वायरल वर्तमान में भी कानपुर दक्षिण डीसीपी रवीना त्यागी और थाना प्रभारी रत्नेश सिंह का संरक्षण प्राप्त है इमरान को
पुलिस विभाग की संलिप्तता के चलते अपराधी के हौसले बुलंद शांति दूत बनकर बना है क्षेत्रीय लोगों का मसीहा
कानपुर के केवल एक पुलिस अधिकारी के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर को पीस कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था वो होनहार अधिकारी कानपुर साउथ एसपी दीपक भूखर थे
कोई एक भी कारण कोई भी एक ऐसी वजह नहीं समझ आती जिसके कारण कानपुर की मुस्तैद पुलिस बिना इस अपराधी के एक कदम भी चलने में सक्षम नहीं है
कहीं ऐसा तो नहीं की राजनीति और पुलिस दोनों मिलकर फिर किसी नए विकास दुबे को बनाने की राह में हो
इमरान की शक्ल में आम जनता के सामने है न्याय विभाग एवं पुलिस विभाग का असली चेहरा
( एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम )