कानपुर से बड़ी खबर
इण्टर के क्षात्र नें संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फन्दे से लटक कर दी जान परिजनों में मचा कोहराम।
थाना नौबस्ता आवास विकास क्षेत्र का रहनेवाला आर एन शर्मा पुत्र आलोक शर्मा पर कुछ दिनों पूर्व नौबस्ता में दर्ज हुई थी NCR।
कोचिंग में दोस्तों से आपस मे हुई थी मारपीट।
मारपीट में घायल हुए दोस्त के परिजनों नें नौबस्ता थाने में आर एन शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई थी NCR।
मृतक आर एन के परिजनों नें कई बार समझौते के लिए अनुभव मिश्रा के परिजनों से किया प्रयास।
लेकिन नही किया समझौता और अक्सर गाली गलौच कर प्रताड़ित करते रहे आर एन को।
अपने भविष्य को खराब होने के भय से क्षुब्ध होकर आर एन नें आज शाम लगभग 6 बजे फाँसी पर लटक कर दे दी जान।
मृतक की माँ गई थी दूध लेने जब वापस घर लौटी तो बेटा फाँसी के फंदे में झूलता मिला पुलिस को दी सूचना।
मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस नें शव को उतार शील कर भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस।
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना के अनुसार 17 जनवरी 2022 को आर एन शर्मा से दोस्तो के बीच आपस में झगड़ा हुआ था जिसपर आर एन शर्मा नें अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर अनुभव मिश्रा के साथ मारपीट की जिसमें अनुभव मिश्रा को चोटें आई थी और पीड़ित अनुभव मिश्रा द्वारा दी तहरीर पर आरोपी मृतक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तब से लगातार मृतक के परिजन अनुभव मिश्रा व उसके परिवारीजनों से समझौता करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन समझौता नही हो सका मृतक के पिता द्वारा अनुभव मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी जा रही हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )