इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने ली एक और बेटी की जान
बेटी के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ थाने में दी तहरीर और लगाया हत्या का आरोप
जनपद इटावा :- 19 अप्रैल ग्राम लखुनो जनपद औरैया निवासी रविंद्र सिंह ने अपनी पुत्री दिव्या उर्फ सानू का विवाह अरुण पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी विकास कॉलोनी भग -1-पक्का बाग थाना इकदिल जनपद इटावा के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति अरुण ससुर गजेंद्र सास अनुसुइया और ननदे व्यापार के लिए 3 लाख की मांग करने लगे जो पूरी ना होने के कारण दिव्या के परेशानियों का कारण बनी और अन्ततः उसकी मृत्यु का कारण भी बन गई।
रविंद्र सिंह के अनुसार 15 दिन बाद 19 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे दामाद अरुण ने उसे फोन कर बेटी की मौत की खबर दी सूचना पाकर जब रविंद्र अपने पुत्र के ससुराल पहुंचे तो उन्हें अपनी पुत्री मृत अवस्था में मिली।और दिब्या शव देखते ही कोहराम मच गया जिसपर दिब्या के पिता ने थाना इकदिल में प्रर्थना पत्र देकर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी।
चीफ एडीटर :- सुशील कुमार निगम