इंटरलॉकिंग चौड़ीकरण के नाम पर पुरानी ईंट और मिट्टी का “सुपर खेल”
पहले से ही बनी सड़क को एक फीट चौड़ी करने का क्या मतलब और क्या फायदा? केवल और केवल खेल ,खेल ,खेल।
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर 80 फिट रोड “श्री राम चौक” से लेकर “महिंद्रा पैलेस” तक लगभग 2 किलोमीटर रोड के किनारे बनी इंटरलॉकिंग की चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, हालांकि दोनों तरफ नाला बना हुआ है लेकिन फिर भी फिट या 2 फीट चौड़ी हो ही जाएंगी ।आखिरकार कुछ काम करना है, ईंटे नई आएंगी, लेबर फिर से लगेगी इनमें भी खेल होगा और पुरानी ईटों की तो बात ही कुछ और रहस्यमय ढंग से गायब होंगी ।उस से निकली मिट्टी भी बिकेगी ।खेल कुल मिलाकर बड़ा लंबा ।अब इस खेल को खेलने वाले विकास का ठप्पा लगाकर माल अंदर कर लेंगे ,हां जनता भी यही समझेगी कि रोड एक फिट इधर एक फिट उधर चौड़ी हो गई ,हो सकता है भाई मेट्रो लाइन ना बिछाने पड़े पैसा भी बच जाए या हो सकता है जो चौड़ीकरण हो रहा है उस पर ही मेट्रो चलने लग जाए ।
https://youtu.be/K4OWh72eI_A
कुल मिलाकर “टके सेर भाजी ,टके सेर खाजा” “अंधेर नगरी ,चौपट राजा”
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)