आज सम्पन्न हुई 2019 में यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर होने वाले श्री गणेश महोत्सव समिति की प्रथम बैठक
गजानन आप इस बरस देना अनुपम प्यार ,दूर रहूं दुख कष्ट से पाकर खुशियां अपार
कानपुर नगर:- के दक्षिण क्षेत्र यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर आठ वर्षों से निरन्तर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव का भब्य आयोजन होता आ रहा है,इसी श्रंखला में आज दिनांक 21 जुलाई 2019 को इस वर्ष होने वाले 2 सितम्बर 2019 से 9 सितम्बर 2019 को होने वाले 8 दिवसीय भब्य आयोजन की तैयारियों के लिए (श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति) के कार्यकारिणी सदस्यों नें जोशीले अंदाज में बैठक कर नवें वर्ष में श्री गजानन महाराज विध्नहर्ता सभी भक्तों के कष्ट हरने वाले भगवान को विरजमान करने का किया आगाज।
गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया
आज की इस बैठक में उपस्थित रहे
अध्यक्ष-श्री गोपाल तिवारी,प्रबंधक-श्री राजीव दिक्षित, सचिव-श्री सुशील कुमार निगम,कोषाध्यक्ष-श्री शेखर पोरवाल, संगठन सचिव-श्री राम कुमार मद्धेशिया,मीडिया प्रभारी-श्री पंकज शर्मा,श्री आशीष अग्रवाल,श्री प्रमोद कुमार, श्री शिव प्रकाश रावत
पत्रकार:- अशोक शर्मा