आवास विकास हंसपुरम सेक्टर 3 खस्ताहाल
सुनने वाला कोई नहीं चिल्लाने वाले बहुत
सरकार के घर देर भी है और अंधेर भी
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास हंसपुरम सेक्टर 3 चारो तरफ भरा सीवर का कचड़ा बजबजाती नालियां और रोड का अता पता नही एक आदमी की जो सबसे बड़ी ख्वाइश होती है, वह उसका आशियाना होता है, और आवास विकास केडीए जैसी संस्थाओं से एक आम आदमी जब अपने लिए आशियाना खरीदता है,तो उसके मस्तिक और दिमाग में एक ही बात गूंजती है, की उसे सारी सुविधाएं मालिकाना हक मिलते ही मिल जाएंगी और ऐसा ही वादा इन संस्थाओं के माध्यम से सरकार एक आम आदमी से करती भी है, लेकिन नौकरशाही का भ्रष्ट राज देखिए संस्थाएं तो है, हर साल जनता से अरबों रुपए भी कमआती है, लेकिन ना तो सारी सुविधाएं एक आम आदमी को मिल रही है, यहां तक की सड़क नाली की भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं मिल रही है, वास्तविकता अगर देखी जाए तो एक आदमी जब कालोनी खरीदने जाता है, तो उसे कॉलोनी आधे खंडहर के रूप में मिलती है,जबकि संस्थान जनता से बने हुए मकान का चार्ज भी पूरा लेती है,और उसके रख रखाव का किराया भी तब तक लेती हैं जब तक कब्जा लेटर नही देती है,एक बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी आदमी को एक मोटी रकम उसे रहने लायक बनाने में खर्च करनी पड़ती है, उसके बावजूद मेंटिनेंस जैसे कार्यों का हवाला देकर कॉलोनी व भवन बेचने वाली यह संस्थाएं व्यक्ति के किसी मूलभूत सुविधा को प्रदान करने में पूरी तरह फेल है,और कॉलोनियों में रहने वाली जनता जानवरों की तरह रहने को मजबूर।
आज टाइम्स7न्यूज की टीम नें
आवास विकाष हंसपुरम में जनता की समस्याओं को देखा और उन समस्याओं को जनता के शुभचिंतकों व अला अधिकारियों तक पहुचाने का प्रयास किया सायद अब प्रदेश सरकार के कानों तक आवाज पहुंच जाए और उनकी समस्याओं का निदान हो जाये
पेश है आवाज विकास हंस पुरम सेक्टर 3 के खस्ता हालात की लाइव रिपोर्ट
https://www.facebook.com/100204958400606/videos/738780070011136/?sfnsn=wiwspmo&extid=2HYda7Sk4XOEHMGK&d=n&vh=e