आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा) ने किया विशाल खिचडी़ भण्डारे का भब्य आयोजन
नववर्ष 2019 के प्रथम कार्यक्रम में मालरोड नरौना चौराहे पर आईरा टीम के मुखिया श्री पुनीत निगम नें पहले मन्दिर में भगवान को भोग लगाकर की भंडारे की शुरुआत
कानपुर।शुक्रवार को आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा) के तत्वावधान व आईरा के (मुख्य महासचिव)पुनीत निगम(एड़वोकेट) की अध्यक्षता मे नरौना चौराहे पर खिचडी भोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे सुबह से शाम तक प्रसाद रूपी खिचडी़ बाटीं गई।कार्यक्रम का शुभारंभ आईरा मुख्य महासचिव पुनीत निगम(एड़वोकेट)ने नरौना चौराहे पर स्थित बने मन्दिरों मे खिचडी़ का भोग चढा कर किया तत्पश्चात खिचडी़ वितरण की गई।कार्यक्रम मे पुनीत निगम ने बताया कि आईरा एकमात्र ऐसा सगंठन है। जो कि 24 राज्यो मे पत्रकारों के हित के लिए कार्य करता आ रहा है।
कार्यक्रम मे आए हुए अतिथि लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राम सेवक यादव को वरिष्ठ एड़वोकेट व राष्ट्रीय सगंठन मंत्री योगेंद्र अग्निहोत्री ने व आज का कानपुर के संपादक डॉक्टर इकबाल अहमद क़ो आईरा राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम(एड़वोकेट) ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वही आईरा जिला टीम ने मुख्य महा सचिव पुनीत निगम(एड़वोकेट) क़ो प्रतीक चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम मे एलआईयू सूचना सकंलन अधिकारी सजींव दिक्षित भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का आयोजन आईरा के मडंल सगंठन महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष एसपी विनायक, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवमगंल शुक्ला,जिला वरिष्ठ मंत्री मयंक सैनी,सालवोश सिनेमा इंडिया के सागर अवस्थी,व्यापार मडंल नगर अध्यक्ष जेपी यादव,पत्रकार सौरभ गुप्ता,पत्रकार अकिंत गुप्ता,दक्षिण कुमार, अशोक गुप्ता समाज सेवक,आशू खानं,दीपक गौड़ ने किया।
वही कार्यक्रम मे आईरा के राष्ट्रीय पदाधिकारी मे मुख्य महासचिव पुनीत निगम,महा सचिव अविनाश श्रीवास्तव, सचिव उमेश शर्मा,सगंठन मंत्री नदीम,मडंल पदाधिकारियों मे सरंक्षक फैसल हयात,अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष एसपी विनायक, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह,सगंठन मंत्री विकास अवस्थी,सजंय शर्मा, अमित निगम,निजामुद्दीन व अन्य पदाधिकारी वही जिला टीम से सरक्षंक उपेंद्र अवस्थी,मंत्री सूरज वर्मा,प्रचार मंत्री पप्पू यादव,कोषाध्यक्ष अमित कश्यप, सगंठन मंत्री आजम महमूद, राज शर्मा,वरिष्ठ कार्यकारिणी शावेज आलम,शानू खान,वीरेंद्र शर्मा,दीपक गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद रहे व विशेष सलाहकार मे श्रवण गुप्ता, दीपक पाठक,मगंल सिंह व पत्रकार, सुशील निगम, साथी मे सूरज कश्यप,आकाश,हिमांशु गुप्ता व सैकडों पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम