आर्यनगर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने सुबह होते ही मन्दिर में दर्शन कर शुरू किया जनसंपर्क
कानपुर नगर : 214 आर्यनगर काग्रेंस के जुझारू व कर्मठशील प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने शनिवार की सुबह से ही लोगो से मुलाकात की जिसमे उन्होंने सबसे पहले दर्शन करके कलेक्टर गंज मे जनसंपर्क किया जहां पर उनका स्वागत फूलो से किया गया।फिर एक्सप्रेस रोड में स्थित लक्ष्मण पार्क में विशाल भंडारे के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर भंडारे के कार्यक्रम का शुभारंभ किया,जहां क्षेत्रीयो ने उनका स्वागत किया और अग्रिम चुनाव को लेकर शुभकामनाएं दी।इसके बाद उन्होंने कोपरगंज मे स्थित चाचा नेहरू हास्पिटल के पीछे क्षेत्रीयो से जनसंपर्क किया जहां पर प्रमोद जायसवाल जिंदाबाद के जोरो शोरो से नारे लगे।इसके बाद उन्होंने लोहामंडी पहुचकर वहां के व्यापारियो से जनसंपर्क किया जहां पर सभी व्यापारियो ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी तत्पश्चात प्रमोद जायसवाल मे तिलक हाल मे फीता काटकर कार्यालय का उद्धाटन किया व अन्य कार्यक्रमों मे सम्मलित हुए।