आर्थिक हालात बिगड़ने के कारण केस्को ठेकेदार ने आग लगाकर की आत्महत्या
आग की लपटों को देखकर परिजनों में मची चीख-पुकार
कानपुर:- थाना जुही क्षेत्र के परमपुरवा में आज केस्को के ठेकेदार रियाज अहमद ने आर्थिक तंगी के चलते आग लगा ली मकान में आग की लपटें देखकर परिवारी जनों में चीख पुकार मच गई आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने आग बुझा कर रियाज को हैलट अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान रियाज ने दम तोड़ दिया मृतक रियाज के बेटे मिराज अहमद ने बताया कि पिता के साथ पंकज नाम का व्यक्ति ठेकेदारी करता था और दोनों ने मिलकर 40 लाख का काम किया था मगर काम से मिली पूरी रकम पंकज के पास थे जिसे रियाज ने कई बार मांगे लेकिन पंकज ने रुपए नहीं दिए जिसके चलते घर के हालात खराब हो गए और आज रियाज ने खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर दिया।
रिपोर्टर इन चीफ – सुशील निगम