आरएसएस के युवाओं ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
यशोदा नगर के नत्थूमल साधवानी विद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजन
कानपुर: यशोदा नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा कार्यकर्ताओं ने आज 17 जनवरी को परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में युवा सम्मेलन का कार्यक्रम ब्यवस्तिथि किया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी की उपलब्धियां नव युवकों के समक्ष रखी गई उनके आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संचालक और जिले के विद्यार्थी प्रमुख जी उपस्थित रहे। विभाग पर्यावरण गतिविधि संयोजक एवं प्रचारक जी भी कार्यक्रम के बीच उपस्थित रहे हैं, कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वार्ड 95 के पार्षद नें भारत के गौरव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सामाजिक पटल पर मुख्य रूप से मनाने की पहल भी पार्षद के अभूतपूर्व प्रयासों के फलस्वरूप संपादित हो सकी।
एडीटर :इन चीफ सुशील निगम कैमरा मैंन ऋषी
साहू