आम आदमी का नजरिया, आम आदमी की तरफ से–
कानपुर नगर : DIG/SSP कानपुर की तरफ से ऐलान किया गया की फला फला टोल फ्री नंबर पर अवैध नकली और जहरीली शराब बेचने वाले अपराधियों की खबर दे आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सबसे पहले तो कानपुर पुलिस यह बताए आज तक वह किस की पहचान को गोपनीय रख सकी है,
दूसरी बात यह कि एक आम आदमी यह कैसे सिद्ध करेगा कि शराब अवैध, नकली और जहरीली है,
आम आदमी से पुलिस का पहला प्रश्न यह होता है कि पुलिस से ज्यादा कानून जानते हो का—-
अब बेचारा आदमी क्या जवाब देगा
तीसरी और सबसे अहम बात —कब अवैध शराब बैध हो जाए, जहरीली शराब अमृत मयी हो जाए, और नकली शराब असली हो जाए कौन जाने?
—यह पब्लिक है, सब जानती है—-
(एडीटर : डॉ0 आर्यप्रकास मिश्र)