अबीर गुलाल और भक्ति के रंग से ओतप्रोत रहा समा
साल भर बाद फिर आने का वादा देकर चले गणपति महाराज
कानपुर; दक्षिण यशोदा नगर बजरंग चौराहा श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में लगातार पिछले 7 वर्षों से प्रत्येक वर्ष बप्पा बजरंग चौराहे पर लोक कल्याण के लिए पधार ते हैं, पूरे 8 दिवस हम सब के साथ हमारी परिस्थितियों के बीच खुशी से गणपति महाराज विराजे रहे 9 सितंबर दिन सोमवार को उनके जाने का समय आ गया आंसू भरे नेत्रों से लेकिन दोबारा फिर आने की खुशी से अबीर गुलाल की मस्ती में झूमते हुए लोग सहर्थ बप्पा को लेकर पूरे क्षेत्र में परिक्रमा के बाद गंगा तट की ओर बढ़ चले क्षेत्र के सभी गणमान्य और सामाजिक लोग समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बप्पा की विदाई में शामिल हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से सफलता पूर्वक किया जा सका भगवान शिव और उनके पुत्र गणपति की पावन कृपा से उन्हें सा सम्मान ढोल नगाड़ों के साथ विदा कर दिया गया
गणेश महोत्सव की आयोजन समिति में
श्री गोपाल तिवारी (अध्यक्ष), श्री राजीव दीक्षित (प्रबंधक) श्री सुशील निगम (महामंत्री), श्री उमाकांत साहू उपप्रबंधक, श्री शेखर पोरवाल कोषाध्यक्ष, श्री अनिरुद्ध सिंह सह-कोषाध्यक्ष शिव कुमार रावत,शिरीष शुक्ला, प्रमोद चौरसिया,सुभाष दीक्षित राकेश गुप्ता, आंशू पोरवाल, आंशू तिवारी,इत्यादि लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर इन चीफ– सुशील निगम