आज शाम नौबस्ता थाना क्षेत्र में नौबस्ता पुलिस के द्वारा किया गया पैदल मार्च
पूरे यशोदा नाग में पैदल मार्च कर लिया क्षेत्र का जायजा
कानपुर -; थाना नौबस्ता 12 मई की शाम प्रभारी निरीक्षक आशीष शुक्ला ने लाउडस्पीकर से क्षेत्रीय जनता को लाक डाउन के नियमों का उलंघन न करने,मास्क लगाकर निकलने और शोसल डिस्टस्निग् का पालन करने के लिए की अपील
पैदल मार्च में नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक, नें भारी पुलिस टीम के साथ मेन रोड और गलियों में भी किया निरक्षण
दो पहिया वाहनों में एक चार पहिया में ड्राइवर सहित तीन सवारियों को चलाने की दी जानकारी और वे वजह घर से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी
रिपोर्टर (अशोक दुवे)