आज की बड़ी खबर
देश और प्रदेश की सत्ता हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) गांव-गांव कमल खिलाने की तैयारी में
पहले BJP ने विधान परिषद के चुनाव में सिंबल पर उतरे अपने प्रत्याशी
अब होने वाले पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी अपने चुनाव चिह्न कमल पर पहली बार खड़े करेगी कैंडिडेट
Times7news – UP कानपुर देहात एवं कानपुर नगर के तेजतर्रार साफ छवि वाले युवा नेता पवन कटियार को पंचायती चुनाव में मिल सकता है,कमल का सिंबल गुप्त सूत्रों द्वारा मिली जानकारी।
बातचीत में उन्होंने बताया, पंचायती चुनाव को लेकर अभी हमारी कोई तैयारी नहीं है,हम एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो निस्वार्थ भाव से निरंतर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं।
आपको बताते चले की प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरो से चल रही थी, सरकार , प्रशासन ,प्रत्याशी सब जोर शोर से लगे हुए थे, लेकिन हाईकोर्ट से आई खबर ने कई लोगो की तैयारी पर फिलहाल के लिए पानी फेर दिया है,अब सोमवार को सरकार अपना क्या जवाब दाखिल करती है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल के लिए हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी हैं।
(सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया)