आगर आपका अपना कोई लापता हो जाए तो आप नहर में या फिर नाले में उसे ढूढे
क्योंकि पिछले कुछ समय से कानपुर में जो गायब हुआ उसका शव नहर या नालो में ही मिला
गुरुवार को सचेंडी थाना क्षेत्र की नहर में दरोगा के बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी
बुधवार की शाम 22 वर्षीय बेटा रोमी हुआ था लापता
परिजनों का आरोप प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या परिजनो का रो रो कर बुरा हाल।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप सूचना देने के बाद भी नही की कोई कार्यवाही
परिजनो ने खुद ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात एसआई राकेश कुमार के बेटे का नहर से मिला शव।
पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पूरा मामला थाना बर्रा क्षेत्र का है।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )