कानपुर
आईरा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जी को जिलाध्यक्ष ने बुक भेंट कर शादी की सालगिरह पर दी शुभकामनाएं
आईरा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जी को जिलाध्यक्ष ने बुक भेंट कर शादी की सालगिरह पर दी शुभकामनाएं
कानपुर: 14 मई 2019 आल इण्डियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के मुखिया सभी पत्रकारों के हितों व सम्मान की लड़ाई में रात दिन जी जान से डटे रहने वाले महा योद्धा श्री पुनीत निगम जी की मैरिज इन्वर्षरी पर सभी पत्रकारों ने दी ढेरों शुभकामनाएं।
बताते चलें आईरा संगठन के महासचिव पत्रकारों के हित में कार्य हेतु सदैव ततपर रहते है। विवाह के 19 वर्ष पूर्ण होने पर सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का तांता लग गया। आईरा के जिलाअध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने पुनीत निगम जी। से शिस्टाचार भेंट के साथ बुके देकर एनिवर्सरी की बधाई दी। उपरांत पत्रकारों के हितार्थ संछिप्त चर्चा भी की गई महासचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुशील निगम (रिपोर्टर इन चीफ)