हिंदुस्तान टुडे के हंस पुरम कार्यालय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
कानपुर:-हंस पुरम नौबस्ता हिंदुस्तान टुडे के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान टुडे के संपादक श्री सुशील उत्तम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इण्डियन रिपोर्ट्स एसोशिएशन (आईरा) के राष्ट्रीय महासचिव श्री पुनीत निगम जी द्वारा झंडारोहण किया गया।तत्यपश्चात श्री सुशील उत्तम द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया पत्रकार मोनी वर्मा व वीरेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्र गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्त के भावना से भर दिया मिष्ठान वितरण के पश्चात हिंदुस्तान टुडे के मुख्य संपादक शीलू शुक्ला ने आए हुए अतिथिगणों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम संपन्न होने की घोषणा की।
र्यक्रम में मुख्य रूप से
योगेंद्र अग्निहोत्री,संजय शर्मा जी, दीपक पाठक,धर्मेंद्र सिंह,
उमेश शर्मा,जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, महामंत्री दिग्विजय
सिंह, इब्राहिम,शिव मंगल शुक्ला, नूरूल अनवर,शादाब, दिलशाद, नदीम,मुख्तार, मोहसिन सिद्दीकी,मोमिन अली,शाहिद,अमित कश्यप,सुशील निगम,शावेज़ आलम,उमर,आज़म महमूद,शाह मो.,सिद्धार्थ ओमर,अहमद खान,चाँद, सूरज कश्यप,मोहित पाण्ड्य, पकंज,अंजली सिंह,स्वाति वर्मा, महेश प्रताप, गुड्डू सिंह,सूरज वर्मा, इस्लाम ए.पी,सागर,लाखन सिंह,रॉबिन गुप्ता,राजन मिश्र, मो. शफीक,अश्वनी कुमार, पीयूष कुमार,अरुण जी आदि।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम