आईरा एवम आईरा एसोसिएशन और यूथ फ़्रंट ने महादेवन मंदिर में कराया भोजन व चाय का वितरण।
कानपुर। यशोदा नगर स्थित महादेवन मन्दिर के प्रांगण में यूथ टीम व पत्रकार साथियो ने भोजन व चाय वितरण किया।मन्दिर में हर सोमवार को हज़ारो भक्त बाबा से अपनी मनोकामना मांग कर भजन कीर्तन करते है।आईरा एवं आईरा इंटरनेशनल के जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड नियमो का पालन करते हुए सभी साथियो ने बाबा का गुणगान किया। वही महामंत्री सुरेश सविता ने चाय बाटी।यूथ फ़्रंट ने अपने साथियों के साथ सभी भक्तों को भोजन उपलब्ध कराया।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से गौरव शुक्ला कार्यकारिणीसदस्य,सीतू ,कार्तिक शर्मा,नितिन पंडित,सौरभ दीक्षित, जय शुक्ला, आशुतोष, नितेश गुप्ता,अक्षत,अभिषेक ,इन्द्रसेन, गौरेवेंद्र,आलोक निषाद,राज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )