अस्थि विसर्जन को प्रयाग राज जा रहे शुक्ला परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा
पीछे से डंपर ने वैन में मारी टक्कर दो की स्पॉट पर ही मौत एक रिजेसी में भर्ती
प्रयाग राज के कौशांबी क्षेत्र मे नव जीवन ट्रामा सेंटर के सामने हुई दुर्घटना
उत्तर प्रदेश : कानपुर नगर गंगापुर थाना विधनू से प्रयागराज अस्थियाँ विषर्जन करने जा रहे शुक्ला और मिश्रा परिवार के साथ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बीती 18 व 19 नवम्बर की रात लगभग ढाई से तीन बजे ओमिनी वैन से बड़ी अम्मा की अस्थियां प्रयागराज में ड्राइवर सहित 6 व्यक्ति गए थे कि तभी अचानक थाना कोखराज क्षेत्र कौशांबी नव जीवन ट्रामा सेंटर के सामने पीछे से तेज रफ्तार डम्फर नें ओमिनी वैन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार कई बार पलट कर छतिग्रस्त हो गई उसमे बैठे 6 व्यक्तियों में हरी प्रसाद शुक्ला (67) और उमाकांत मिश्रा (48) नें घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।और तीन ब्यक्ति पुत्तन शुक्ला (44),गोविन्द प्रशाद शुक्ला (66) और लक्ष्मी कान्त मिश्रा (44) गम्भीर रूप से घायल हो गये। ड्राइवर को कोई चोट नही लगी मार्ग दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची प्रयागराज पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मृत दो ब्यक्तियों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिर पुत्तन शुक्ला व गोविन्द प्रशाद शुक्ला को उपचार के बाद घर भेज दिया।और लक्ष्मी कान्त मिश्रा को कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल रिफर कर दिया।19 नवम्बर की देर शाम घर पहुंचे दोनों मृतको के शव परिजनों में मचा कोहराम क्षेत्रीय व रिस्तेदारों की भारी भीड़ जमा हो गई।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)