असलहे के बल पर महिला और उसके ढाई वर्षीय पुत्र का अपहरण कर भागा शमशेर उर्फ सोनू
मां ने थाना नौबस्ता में दर्ज कराई FIR
पिछले एक साल से महिला आवास विकास में रह रही थी मांता पिता के संग
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकाष हंसपुरम चौकी अंतर्गत 7 जून की सुबह 10 बजे महिला अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर घर से किसी कार्य से निकली जिसे रास्ते में समशेर खान उर्फ सोनू तमंचा लगाकर भगा ले गया अपहर्ता की माँ नें थाना नौबस्ता में तहरीर देकर समशेर खान उर्फ सोनू के विरुद्ध FIR दर्ज कराई
अपहर्ता की मां के अनुसार बेटी की शादी शाहजहांपुर जिला लुहारन चौराहा क्षेत्र में की थी लेकिन पती शराब के नशे का लती था और अक्सर बेटी के साथ मारपीट कर प्रताणित करता रहता जिसकी वजह से लगभग दो वर्ष से मेरे पास रह रही थी जिसे अक्सर समशेर खान उर्फ सोनू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हरदोई जो हिन्दू नाम रखकर आवास विकास में रहता था वो अक्सर बेटी को निकलते बैठते घूरता रहता था और 7 जून की सुबह बेटी अपने मासूम बच्चे को लेकर किसी कार्य से निकली थी की रास्ते में समशेर खान नें उसे गलत नियत से तमंचा लगाकर जबर्दस्ती उसे अपने साथ लेकर भाग गया और कही मेरी बेटी व मेरे नाती की हत्या न कर दे जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि प्रार्थना पत्र लेकर सोमवार की रात 2 बजे तक थाने बिठाए रखा और कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया और आज तक मेरी बेटी व उसके मासूम बच्चे का पुलिस पता नही लगा सकी जिसपर पीड़िता नें यह भी बताया कि आज 1076 सी एम helphlain में फोन कर न्याय की गुहार लगाई है।
नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 498,354,506 धारा में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)