असलहे के दम पर हो रहा अवैध निर्माण
कबरई/महोबा :: कबरई थानांतर्गत मोहल्ला मोचीपुरा (लौडा पहाड़ ) में दबंग कर रहा विधवा महिला की जमीन पर जबरन कब्जा
घटना दिनाँक 08/06/2020 की रात्रि करीब 10 बजे की है जब पीड़ित महिला केशर पत्नी स्वर्गीय लल्लू बसोर ने दबंग छोटे लाल वर्मा को उसकी जमीन में अवैध निर्माण करने से रोकना चाहा तो उक्त दबंग ने पीड़िता के साथ गाली गलौच की तथा बंदूक से हवाई फायर कर दिए जिससे डर कर पीड़िता भाग खड़ी हुई
दिनांक 09/06/2020 को भी सुबह करीब 5 बजे दबंग ने दोबारा हवाई फायरिंग की जिससे पीड़िता के अंदर व पूरे मोहल्ले में दहसत का माहौल है
पीड़िता की कबरई थाने में नही हो रही कोई सुनवाई, बनाया जा रहा राजीनामा का दबाव
अगर दबंग को इसी प्रकार मिलती रही शह तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा
पीड़िता 3 दिन से लगा रही थाने के चक्कर , नही मिल पा रहा उचित न्याय, पीड़िता आलाधिकारियों की चौखट पे गुहार लगाने को हुई विवश
क्या आलाधिकारी सुनेंगे गरीब बेवा की फरियाद और होगी दबंग के विरुद्ध कोई उचित कार्यवाही या यहाँ से भी होना पड़ेगा मायूस ।
श्रवण तिवारी
(महोबा)
9651966747