अवैध बेजुबान पशुओं से लदी गाड़ी को नौबस्ता हाईवे पर रोक हिन्दू समन्वय समिति टीम नें पुलिस को दी सूचना
सूचना पर पहुंची पुलिस नें पकड़ा कुछ देर बाद दिया छोड़
जिसका हिन्दू समन्वय समिति टीम नें जताया कड़ा विरोध थाने में किया धरना प्रदर्शन
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत आज नौबस्ता चौराहे के पास यूपी 77 एन 9873 गाड़ी पर लदी लगभग 16 दूध देने वाली भैंसों को महोबा से उन्नाव के स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा था। उसी बीच हिन्दू समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष नें अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बेजुबान पशुओं से लड़े वाहन को रोककर नौबस्ता पुलिस व आला अधिकारियों को जानकारी दी जिसपर मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस नें बेजुबान पशुओं की हो रही तस्करी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वाहन और वाहन व चालक को पकड़ लिया। और फिर कुछ देर बाद न जाने कौन सी कार्यवाही कर छोड़ भी दिया। जिसकी वजह से आक्रोशित हुए हिन्दू समन्वय समिति नें मामले को आला अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए नौबस्ता थाने में धरने पर बैठ गए। और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
हिन्दू समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष कु0 ब्रजराज सिंह ने बताया कि आज नौबस्ता चौराहे पर स्लॉटर हाऊस पशुओं से लदे जा रहे एक वाहन कि जानकारी मिली जिसपर अपनी पूरी टीम के साथ पहुचकर बेजुबान पशुओं से लदे वाहन को रोककर नौबस्ता पुलिस एवं एसपी साऊथ को जानकारी दी काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने वाहन व वाहन चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया और कुछ देर बाद छोड़ दिया।
हिन्दू समन्वय समिति नें नौबस्ता पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम