अलीगढ़ के बाद कानपुर देहात शिवराजपुर सादुआपुर में पहुंचा करोड़ों टिड्डियों का दल
प्रशासन ने किया हाई अलर्ट जारी
उप कृषि निदेशक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने टिड्डियों को भगाने के लिए गठित की 3 टीम
कानपुर देहात : 28 जून शिवराजपुर से होते हुए सादुआपुर जा पहुंचा भारी संख्या में टिड्डियों का दल कानपुर प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए गठित की कई टीम और क्षेत्रीय किसानों को टिड्डियों को भगाने के उपाय बताए जिसपर ग्रामीण किसानों ने अमल किया और प्रशासन के द्वारा बताए गए उपायों को करते हुए पूरी तैयारी के साथ टिड्डियों को भगाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद सफलता भी मिली टिड्डियों को आसमान से जमीन पर बैठने नहीं दिया गया जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान होने बच गया।
कानपुर जिला अधिकारी महोदय ने बताया कि आज कानपुर देहात में भारी संख्या में टिड्डियों के दल की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया और उन्हें भगाने के लिए कई टीमें गठित की गई गठित की गई टीमों ने ग्रामीण किसानों को भी टिड्डियों को भगाने के उपाय बताएं जिस पर जिला प्रशासन एवं किसानों के सहयोग से टिड्डियों को भगाने में सफल रहा और एक बड़ी समस्या टल गई।
एडिटर इन चीफ