अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन।
कानपुर :- आज दिनांक 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर अपने निवास स्थान मिर्जापुर, कल्याणपुर में सुंदरकांड का पाठ किया गया । श्री जगत प्रकाश पाण्डेय द्वारा भगवान श्री राम जी से प्रेरणा प्राप्त कर , परिवार एवं ईस्ट जनो के साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया। क्षेत्रवासी सुंदरकांड के श्रवण एवं प्रसाद प्राप्त कर प्रफुल्लित हुए। एवं सभी ने राम मंदिर निर्माण के उपरांत अयोध्या जाकर श्री राम चन्द्र जी के दर्शन करने का संकल्प किया।
एवं भगवान श्री राम से देशवाशियों के इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने की कामना की। सायंकाल में सभी ने अपने घरों में दीपों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया।
इस अवसर पर श्री जगत प्रकाश पाण्डेय, श्री अवधेश सिंह ,आशीष, अविनाश एवं अन्य श्री राम भक्त उपस्थित रहे।
संवाददाता : – अशोक दुबे