अब होगा लखनऊ कमिश्नरेट और भी हाईटेक
क्राइम एंड एक्सटेंट ऐप के जरिए अपराध एवं अपराधियों के प्रति समग्र सूचनाओं का होगा एक ही जगह पर एकत्रीकरण।
इस एप पर लखनऊ महानगर के सभी कमिश्नरेट स्थानों पर अंकित अपराध एवं अपराधियों के विवरण उपलब्ध रहेंगे।
लखनऊ कमिश्नरेट के समस्त 5 जोन के अंतर्गत होने वाले अपराधों के प्रकार एवं अपराधियों की श्रेणियां और प्रकरणों के सारांश भी उपलब्ध रहेंगे
कौन अपराधी किस प्रकार के अपराध करता है, और उसकी सक्रियता कहां तक सीमित है।यह सारी चीजें तथ्य समेत एक ही एप पर उपलब्ध रहने से अपराधियों के प्रति की जाने वाली कार्यवाही यानी दंडात्मक प्रतिक्रिया पर सीधा प्रभाव पड़ने वाला है, जैसे एक ही अपराधी ने अलग-अलग 10 जगहों पर अलग-अलग श्रेणी के अपराध किए हो तो भी उसकी सारी जानकारी इस एप पर एक ही जगह उपलब्ध होगी यानी अपराधियों का बचना नामुमकिन।
इस एप पर अपराधों के लिंगानुपात व अपराधियों की लोकेशन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।
इस एप पर यह भी पता चलेगा कि किस प्रकार के अपराधों की पुनरावृति अधिक बार हो रही है,और अपराधी किस प्रकार के अपराधों में रमे हुए हैं।
ईश्वर करें इस एप पर भ्रष्टाचार की कुदृष्टि ना पड़े तो शायद इस एप के जरिए वास्तविक अपराधियों के नाक में नकेल डाली जा सके और लखनऊ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त राज के रूप में स्थापित किया जा सके।
( क्राइम एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )
( क्राइम एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )