खबर
अब नए तरीके से बाइक सवार लुटेरे दे रहे लूट की वारदात को अंजाम
अब नए तरीके से बाइक सवार लुटेरे दे रहे लूट की वारदात को अंजाम
पुलिस पर छाई खुमारी और लूट रहे बड़े-बड़े व्यापारी
कानपुर:थाना किदवई नगर 19 नवम्बर
पिछले कुछ महीनों में कानपुर के बड़े-बड़े व्यापारी बड़ी लूट का शिकार हो रहे हैं।बाइक सवार लुटेरों ने कानपुर के व्यापारियों की नींद उड़ा रख्खी है।पिछली कई घटनाओं में आज एक घटना और शामिल हो गई लगभग 11:30 बजे दोपहर पेट्रोल पंप मालिक संजय अपनी कार से संजय वन वाली रोड से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो कार रोककर कार से उतर कर अपनी कार चेक करने
लगे इतने में लुटेरों ने कार के अंदर कोई जहरीला पाउडर डाल दिया जिससे दम घुटने जैसी दिक्कत होने लगी आनन-फानन में कार से ड्राइवर सहित उतरे इसी हड़बड़ाहट का फायदा उठाकर बाइक सवार पीछे की सीट पर रखे 10 लाख 40 हजार रुपये का बैग लेकर चंपत हो गये।सभी घटनाओं की तरह इस घटना में भी पुलिस को दी गई सूचना और घटना की तफ्तीश हुई और F I R भी हो गई और जांच चल रही है।पुलिस द्वारा पिछली ऐसी कई घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं किया जा सका कहीं यह घटना भी सिर्फ जांच बनकर रह जाए ज्यादातर पुलिस या तो खोमचे वालों का चालान करने में व्यस्त रहती है।या फिर बनावटी एनकाउंटर में व्यस्त हैं।
Sho किदवई नगर नें बताया कि पीड़ित के साथ ठगी हुई है। और FIR दर्ज कर जाँच की जा रही है।
रिपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम