अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे साधन चेकिंग अभियान में सचेंडी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अपराध संख्या 72/22 धारा 302/323/504 और 452 में फरार चल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा
कानपुर : आउटर थाना सचेंडी 20 मार्च को कानपुर पुलिस अधीक्षक आउटर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में थाना सचेंडी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उनकी टीम ने धरमंगदपुर निवासी श्रीमती बबली पत्नी स्व.रामविलास विश्वकर्मा द्वारा 2 अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराये गए मुकदमे में वांछित फरार चल रहे अकास वर्मा उर्फ कुंजविहारी पुत्र राजाराम एवं राजाराम पुत्र गजोधर निवासी धरमंगदपुर को आज उनके घर की घेराबंदी कर घर के अंदर से गिरफ्तार कर प्रभारी निरीक्षक सचेंडी विनोद कुमार सिंह व उनकी टीम नें बड़ी सफलता हासिल की।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी निरीक्षक सचेंडी विनोद कुमार सिंह
उप निरीक्षक प्रेमचंद, शैलेंद्र कुमार सिंह, सत्यवीर सिंह थाना सचेंडी
हे०का० धर्मेन्द्र सिंह, का० निशांत गोस्वामी, ऋषिराज थाना सचेंडी कानपुर आऊटर आदि।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)