अपने प्रेमी के साथ भागी लक्ष्मी नौबस्ता बंबा के पास से बरामद
पुलिस की चार टीमों ने कर दिया पूरा खुलासा
मां के द्वारा लिखाई गई थी अपहरण की रिपोर्ट
कानपुर : थाना चकेरी 7 जनवरी को लापता हुई लक्ष्मी पुत्री गुड़िया निवासी गणेशपुर सनिगवां थाना चकेरी कानपुर नगर को सर्विलांस टीम ने नौबस्ता बंबा के पास से बरामद किया है, पूछताछ के दौरान लक्ष्मी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी चचेरे भाई ठाकुर के साथ मंदिर में शादी की और वह अब पति पत्नी है, वह अपनी स्वेच्छा से अपने चचेरे भाई ठाकुर के साथ भाग गई थी। ज्ञात हो कि लक्ष्मी की मां गुड़िया ने 9 जनवरी को थाना चकेरी में ठाकुर के खिलाफ मुकदमा आ0स0 36/2021 धारा 363/366/120B के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था! जिसकी विवेचना करने वाले थाना चकेरी के उप निरीक्षक राजपाल सिंह व अरुण कुमार कल ही निलंबित कर दिए गए थे! क्योंकि उन पर पीड़िता से गाड़ी में तेल भरवाने के लिए रुपए लेने का आरोप लगा था पीड़िता को बरामद करने के लिए कानपुर पुलिस द्वारा चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थी! चारों टीमों के भागीरथ प्रयास से सारी सत्यता सामने आ गई!फिलहाल f.i.r. के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)